प्रिय पाठक ! हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है I आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि सुख का सागर (Ocean of Happiness) कहा जाने वाला वह परमात्मा कौन है ?
God is the ocean of happiness, Who is God ?
पाठको हमें जब भी कभी चोट लगती है या हमारे ऊपर कोई दुःख आता है तो हम भगवान को याद करते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि भगवान मदद जरुर करेगा , वह हमे सुख प्रदान करेगा क्योंकि वह सुख का सागर (Ocean of Happiness) है I
कहते हैं परमात्मा सुख का सागर है सर्व सुख दाता है . सर्व संकट मोचनहार है . वह निर्धन को धन , बाँझ को पुत्र , कोढ़ी को काया. अंधे को आँख, बहरे को कान , गूंगे को जुबान प्रदान करता हैं .संसार का हर मनुष्य उस सुखदायी परमात्मा की खोज के लिए नाना प्रकार के प्रत्यत्न करता है लेकिन वह सुखदायी परमात्मा नही मिलता ?
कहते हैं परमात्मा सर्वत्र है सब जगह है लेकिन हमें दिखाई क्यों नहीं देता ? हम इतनी भक्ति करतें हैं फिर भी दुखी रहतें हैं I हमे वह सुख प्राप्त नहीं होता जो हम चाहते है I इसके पीछे का मुख्य कारण है शात्रविरुद्ध साधना I जी हाँ , अब तक हम जो भक्ति करते आये हैं वो सब मनमाना आचरण था लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम सुख का सागर (Ocean of Happiness) कहे जाने वाले परमात्मा के बारे में जानेंगे I
संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संगो में बताते हैं कि कबीर साहेब जी सुख के सागर हैं , सर्व कष्टों दुखों को हरने वाले संकटमोचन भगवान है I यही सम्पूर्ण सृष्टि के रचनहार हैं I कबीर साहेब जी अपने भक्त को सर्व लाभ प्रदान करते हैं जब भक्त पूर्ण संत से नाम दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर आजीवन भक्ति करता है I सुख देने वाला परमात्मा कबीर साहेब जी अविनाशी लोक सतलोक में रहतें है सतलोक को सुख सागर कहा जाता है क्योंकि वहां सुख ही सुख है दुःख नाम की कोई वस्तु नहीं I सतलोक में जाने के बाद वहाँ किसी भी वस्तु का अभाव नहीं रहता I
आज वर्तमान समय में केवल संत रामपाल जी महाराज ही शास्त्रानुकूल साधना बताते हैं जो हमारे पवित्र शास्त्रों से प्रमाणित होता है I इनके ज्ञान को समझें नाम दीक्षा लेकर अपना व् अपने परिवार का कल्याण करवाएं I
संत रामपाल जी महाराज जी से प्रवचन देखिये रोजाना साधना टीवी पर शाम 7:30 बजे से I अधिक जानकारी के लिए Google PlayStore से अभी Download करें हमारी Official App “Sant Rampal Ji Maharaj”