देवी दुर्गा को माँ दुर्गा, जगत जननी, शेरावाली आदि नामों से जाना जाता है। भारतवर्ष में लोग इनकी पूजा भक्ति बड़े ही धूमधाम से करते है और सुख, धन वैभव की कामना करते है । नवरात्रि में नौ दिन का उपवास रखकर पूजा व् अर्चना करते है । आईये जानते है इस साल नवरात्रि इस साल नवरात्रि ( Navratri 2022 ) कब है तथा यह भी जानते है कि कौन हैं देवी कौन हैं देवी दुर्गा और कैसे हुई इनकी उत्तपत्ति ?
नवरात्रि कब है – Navratri 2022
इस साल नवरात्रि ( Navratri 2022 ) 26 सितम्बर दिन सोमवार से प्रारंभ होकर 5 अक्तूबर दिन बुधवार को समाप्त होगा ।
कौन हैं देवी दुर्गा
देवी दुर्गा वाली आत्मा पहले सतलोक में रहती थी। यही आत्मा सर्वप्रथम काल ब्रह्म के साथ आने के लिए स्वीकृति दी थी जिसका देखि – देखा हम सभी आत्माओ ने भी इस ज्योति निरंजन के साथ आने के लिए स्वीकृति दे दी थी जिसका दुःख इस काल लोक में उठा रहें है । पूर्ण ब्रह्म ने सर्वप्रथम स्वीकृति देने वाली आत्मा ( हंस ) को लड़की का रूप परन्तु स्त्री इंद्री नहीं रची तथा सर्व आत्माओं को ( जिन्होंने ज्योति निरंजन ( ब्रह्म ) के साथ जाने की सहमति दी थी ) उस लडकी के शरीर में प्रवेश कर दिया तथा उसका नाम आश्त्रा ( आदि माया / प्रकृति देवी / दुर्गा ) पड़ा ।
ज्योति निरंजन देवी दुर्गा के पति है जिसका प्रमाण श्रीमद् देवी भागवत गीता प्रेस गोरखपुर 114 – 115 में स्प्ष्ट है। ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव इनके पुत्र है । ( कृपया अधिक जानकरी के लिए पढ़िए सृष्टि रचना ज्ञान गंगा पुस्तक में )
अधिक जानकारी के लिए देखिये संत रामपाल जी महाराज जी के अमृत प्रवचन
True knowledge
Authentic knowledge…
Correct ✅✅
Hidden spiritual facts with authentic proofs from our Holy Scriptures.